क्राइम ब्रान्च चेन्नई एंव झांसी पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
झांसी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के झांसी में मंगलवार को झांसी व चेन्नई साइबर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक माह पूर्व एक टेलीकॉम अधिकारी बनकर चेन्नई के 73 वर्षीय वृद्ध को झांसे में लेकर सीबीआई (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) आदि नाम से जारी फर्जी पत्र दिखाकर चार करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले शातिर ठग को मंगलवार को झांसी व चेन्नई साइबर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
मामले का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सीओ सदर अरीबा नोमान ने बताया कि शिकायतकर्ता 73 वर्षीय एस. श्रीवत्सन निवासी चेन्नई ने यह बताया कि 26 सितंबर 2025 को उन्हें कुछ ठगों का फोन आया, जो स्वयं को टेलीकॉम प्राधिकरण के अधिकारी बता रहे थे. ठगों ने उन पर झूठा आरोप लगाया कि उनके नाम से एक सिम कार्ड लिया गया है, जिससे अश्लील वीडियो भेजे जा रहे हैं और अनचाही कॉलें की जा रही हैं. बाद में कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा कॉल कर शिकायतकर्ता को नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्त होने का झूठा आरोप लगाया गया तथा ठगों द्वारा नकली दस्तावेज़ दिखाकर, जिनमें सीबीआई (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) आदि नाम से जारी फर्जी पत्र और एटीएम कार्ड शामिल थे. इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने शिकायतकर्ता को यह विश्वास दिलाया कि उनके बैंक खाते और निवेश की जाँच करनी होगी और उन्हें अपनी वित्तीय संपत्तियों की जानकारी बताने के लिए मजबूर किया.
ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को डरा धमका तथा अपने झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्सन के माध्यम से कुल राशि 4.15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी. जिसके सम्बन्ध में थाना सेन्ट्रल, क्राइम ब्रान्च चेन्नई (तमिलनाडू) में सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. विवेचना में प्रकाश में आया कि यह कार्य झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है. चेन्नई पुलिस ने झांसी पुलिस से संपर्क साधा. विवेचना से अभियुक्त मनीष कुमार अहिरवार पुत्र नन्दराम अहिरवार निवासी कुआं गांव कुरैचा थाना मऊरानीपुर, जनपद झाँसी प्रकाश में आया. उसे मंगलवार देर रात को साइबर क्राइम थाना झाँसी एवं थाना सेंट्रल क्राईम ब्रांच CCD-1 चेन्नई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी ने पीडीपी के इस बिल का किया विरोध, एक साथ आकर दिया जोर का झटका

Bihar election 2025: ये हैं बिहार चुनाव के असली मुद्दे! तेजस्वी बनाम नीतीश के बीच पूरी लड़ाई, जानें कहां खड़ा है PK फैक्टर?

Health Tips- क्या सर्दी जुकाम ने कर रखा हैं परेशान, तो नेचुरल चीजों की ले भाप

जैसलमेर बस अग्निकांड में एक और मौत, 14 दिन जिंदगी से लड़ते रहे पीर मोहम्मद, SMS अस्पताल में तोड़ा दम

स्मिता पाटिल की असहजता: अमिताभ बच्चन के साथ 'नमक हलाल' के गाने की शूटिंग




