मीरजापुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र के कैलहट चौकी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर बेला के पास ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
नियामतपुर कला निवासी 52 वर्षीय रामपाल सिंह अपनी मोटरसाइकिल से पुरुषोत्तमपुर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक युवक की स्पोर्ट्स बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कैलहट चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में मृत अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी कांग्रेस: प्रदीप यादव
बिहार एसटीएफ ने इस साल अब तक 101 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
एशिया कप जीतने के लिए जरूरी कौशल और संतुलन भारतीय टीम के पास है: वीरेंद्र सहवाग
उपराष्ट्रपति चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच के बाद NDA और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला
जॉन सीना का अंतिम मैच: एक ऐतिहासिक विदाई