पौड़ी गढ़वाल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में प्राकृतिक आपदा की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे ग्रामीणों के बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बने रहकर लोगों को की मदद के लिए करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। थलीसैंण क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण लापता हुए मजदूरों की तलाश में पुलिस दिन रात जुटी है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहां लगातार ऐसे कठिन समय में पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ दिन-रात सर्च अभियान,राहत व बचाव जैसे कार्यों में जुटी हुई हैं। बताया कि थलीसैंण में लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए सर्च अभियान बिना रुके अभी भी जारी है।
विषम परिस्थितियों, खराब मौसम और लगातार बरसात के बावजूद जवानों का हौसला कम नहीं हुआ है। वहीं अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस और एसडीआरएफ न केवल राहत सामग्री पहुंचा रही हैं, बल्कि प्रभावित परिवारों को मानसिक सहारा और सुरक्षा का भरोसा भी दे रही हैं।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते हैˈ बड़े वो होती है भाग्यशाली
हवाई जहाज के फ्यूल और माइलेज: जानें क्या है खास
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ाˈ महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर का सिर्फˈ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंदˈ नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने