जौनपुर,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस और आरएएफ कंपनी डी-91 (रैपिड एक्शन फोर्स) ने मंगलवार की देर शाम को शहर में संयुक्त पैदल गश्त की। सुरक्षा बलों ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने अटाला मस्जिद सहित प्रमुख मार्गों पर गश्त की। इस दौरान लोगों से संवाद परिचितीकरण किया गया और शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया। गश्त का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बनाना और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना था।
अभियान का नेतृत्व थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह और आरएएफ डी-91 के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने किया। दोनों अधिकारियों के साथ उनकी टीमें भी मौजूद रहीं। पुलिस प्रशासन ने कहा कि वह जनपदवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।कंपनी जनपद में 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विभिन्न थाना क्षेत्र में भ्रमण करेगी।आज जवानों द्वारा कोतवाली ,जफराबाद लाइन बाजार में भ्रमण किया गया और लोगो से संवाद स्थापित किया गया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: बेल्ली का दिल किसके नाम होगा?
फ्री फायर मैक्स का नया लकी बोनस टॉप-अप इवेंट: 1000 हीरे जीतने का मौका
आज सुबह उठते ही मिलेगा ये सरप्राइज़, इस राशि के लोग दिल थाम लें!
इन राशियों के लिए लकी डे! 20 अगस्त राशिफल में छिपे हैं धन-दौलत के राज
जाकिर खान ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी शो करके रचा इतिहास