मंडी, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Himachal Pradesh राज्य स्तरीय सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप के पहले दिन आज शिमला और मंडी जिला का दबदबा रहा. प्रतियोगिता के पहले दिन आज खेले गए राउंड मुकाबलों में शिमला की वंशिका ने अंडर-15 आयु वर्ग में सिरमौर की नोशी रामूला को, शिमला की ही ओजस्विनी ने मंडी की प्रतीक्षा कुमारी को, शिमला की सोनाक्षी जसवाल ने ऊना की निहारिका चौधरी को और शिमला की ही सृष्टि भारद्वाज ने हमीरपुर की काजल को पराजित किया.
इसी आयु वर्ग में मंडी के शिवम ने शिमला के रयान को मंडी के ही अनुराग ठाकुर ने सिरमौर के यस सियाल को मंडी के तक्षय ने कल्लू के देवास को मंडी की अंकित ने कल्लू के भानु को पराजित किया. इसी आयु वर्ग में कल्लू के शुभ ने बिलासपुर के शुभकरण को, हमीरपुर की भाविक ठाकुर ने बिलासपुर के नव्यंक को, सोलन के हनी ठाकुर ने सिरमौर के अंकित ठाकुर को, सिरमौर के अनंत चौहान ने शिमला के हर्ष को, कांगड़ा की प्रिया शर्मा ने हमीरपुर की राधिका को, ऊना की रिद्धि ने बिलासपुर की मेधा शर्मा को, सोलन की आरोही ने कांगड़ा की वैष्णवी सिंह पठानिया को, कल्लू की प्राची राणा ने हमीरपुर की कारुल को, सोलन की श्रुति ने कल्लू की दीपाली को, हमीरपुर की सानवी कटोच ने बिलासपुर की आरुषि ठाकुर को, सिरमौर की निवृत्ति चौधरी ने कांगड़ा की अवनी को, कांगड़ा की आराध्या ने सिरमौर की वैष्णवी को और सोलंकी तानुशा ने मंडी की दिमाइरा को पराजित किया.
अंडर-17 आयु वर्ग में कांगड़ा के अर्णव सोनी ने सिरमौर के शिवम को, कल्लू के अभिजय ने सिरमौर के कृशान्त पांडे को, हमीरपुर के शिवांश राणा ने कल्लू के शौर्य को, शिमला के हर्षवर्धन ने ऊना के रूद्र को, कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर ने सोलन के जतिन को, कल्लू के आदित्य शर्मा ने बिलासपुर के हर्षित को, ऊना के शगुन राणा ने शिमला के लक्ष्य शर्मा को, मंडी के तन्मय ठाकुर ने हमीरपुर के भाविक ठाकुर को, शिमला के विश्वजीत सिंह ने चंबा के कनाव को, कांगड़ा के अर्णव सोनी ने सोलन के जशनदीप सिंह को, ऊना के शौर्य शर्मा ने कल्लू के अभिजय को, मंडी के कार्तिक ठाकुर ने कांगड़ा के अंशुमान ठाकुर को, हमीरपुर के वीर कटोच ने शिमला के विराट सिंगला को, ऊना के लक्ष्य ने सिरमौर के ईशान पुंडीर को, बिलासपुर के सव्य शर्मा ने कल्लू के परथु को पराजित किया.
अंडर-17 आयु वर्ग के लड़कियों के मुकाबलों में बिलासपुर की रिया ठाकुर ने हमीरपुर की श्रुति राणा को, कांगड़ा की प्रिया शर्मा ने कल्लू की संस्कृति को, मंडी की वेदांशी ने कांगड़ा की आरुषि को, सिरमौर की गीतिका तोमर ने कल्लू की अदिति को, ऊना की रिद्धि शर्मा ने मंडी की सिमरन को, शिमला की ईवा ने कल्लू की इताशी को, कल्लू की सृष्टि ने हमीरपुर की चाहत कांता को और मंडी के प्रथम ने सिरमौर के निकुंज को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

फाइनल में हर एक रन बनाने के लिए ऋचा घोष को मिले एक लाख रुपये, भारतीय क्रिकेटर पर हुई पैसों की बारिश

Haryanvi Song Dance : स्टेज पर रचना तिवारी ने दिखाया देसी तड़का, तालियों की गूंज से गूंजा मंच

अमेरिका में नया बवाल, मिलिट्री कैंटीन में ट्रंप वाइन की बिक्री पर घिरा राष्ट्रपति का परिवार, जानें पूरा मामला

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये छोटे बैंक, लेकिन पैसा रखने से पहले बरतें पूरी सावधानी

सीना फटˈ गया पैर की खाल उधड़ी मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत﹒




