दक्षिण 24 परगना, 19 मई . बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के बिबिरहाट स्थित एक लकड़ी के गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लकड़ी के गोदाम में प्लाईवुड था जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते आस-पास के घरों तक फैल गई. इसी बीच ताप की वजह से तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. सुबह-सुबह तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग गए. सभी भयभीत हो गए और दमकल विभाग को सूचित किया गया. सूचना पाकर फलता, बेहाला और अन्य अग्निशमन केंद्रों से पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोदाम में आग कैसे लगी. अग्निशमन कर्मी इसकी जांच कर रहे हैं.
—————
/ गंगा
You may also like
एसीसी टूर्नामेंट से भारतीय टीम के हटने की खबर का बीसीसीआई सचिव ने किया खंडन
King और Alan Walker का नया सिंगल 'Story of a Bird' हुआ रिलीज
गिलोय के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए एक अमूल्य औषधि
सेना प्रमुख ने पश्चिमी मोर्चे पर सतर्क रक्षा के लिए सैनिकों की सराहना की
तुर्की का बहिष्कार करे भारत, आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाए : नीतू चंद्रा