अगली ख़बर
Newszop

सेना के जवान को गाली देने वाली बैंक कर्मचारी की माफी, HDFC ने भी दिया बड़ा बयान!

Send Push

मुंबई की एक निजी बैंक से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला कर्मचारी ने सेना के जवान को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। इस महिला का नाम अनुराधा वर्मा बताया गया। लोन रिकवरी के लिए की गई इस कॉल में जवान के साथ बहस के बाद अनुराधा ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसे “गंवार है, तभी सेना में” और “तेरे जैसे…”।

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अनुराधा की जमकर आलोचना हुई। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, जहां अनुराधा ने एक वीडियो जारी कर सीआरपीएफ जवान से माफी मांगी है। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह महिला उनकी कर्मचारी नहीं है।

अनुराधा वर्मा की माफी: “मुझसे गलती हो गई”

अनुराधा वर्मा ने अपने नए वीडियो में भावुक अंदाज में माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ। शायद गुस्सा था, काम का दबाव था या परिवार का प्रेशर। मेरे मुंह से गलत शब्द निकल गए। मेरा इरादा सेना के जवानों का दिल दुखाने का बिल्कुल नहीं था। मैं अपनी बात वापस तो नहीं ले सकती, लेकिन सॉरी जरूर बोल सकती हूं। मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। इंसान से गलती हो जाती है और मुझसे भी हुई। मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैंने सेना के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। मेरे मन में सेना के लिए कोई गलत भावना नहीं थी। कृपया मुझे माफ कर दें। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे गंदे मैसेज या वीडियो कॉल न करें। छोटी बहन समझकर माफ कर दीजिए। अगर आप कोई सजा देना चाहते हैं, तो बताइए। अब तो मेरी नौकरी भी खतरे में है।”

HDFC का बयान: “वह हमारी कर्मचारी नहीं”

इस पूरे मामले पर एचडीएफसी बैंक ने स्पष्ट बयान जारी किया है। बैंक ने कहा कि वायरल ऑडियो में सीआरपीएफ जवान से बात करने वाली महिला, अनुराधा वर्मा, उनकी कर्मचारी नहीं है। बैंक के प्रवक्ता ने कहा, “हम साफ करना चाहते हैं कि इस ऑडियो क्लिप में दिख रही महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी नहीं है। वीडियो में दिखाया गया व्यवहार न तो स्वीकार्य है और न ही यह हमारे बैंक के मूल्यों को दर्शाता है।” यह बयान उस समय आया है, जब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर भारी हंगामा मचा हुआ है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें