बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो आपका दिल दहला देगी। एक विधवा मां अपने और अपनी मासूम बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही है। इस महिला की आपबीती सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। आइए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला।
पति की मौत के बाद टूटी जिंदगी36 साल की इस महिला के पति की मौत साल 2023 में हो गई थी। पति के जाने के बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी अकेले इस मां के कंधों पर आ गई। जिंदगी पहले ही मुश्किल थी, लेकिन अब जो हुआ, उसने इस मां को पूरी तरह तोड़ दिया। महिला का आरोप है कि उसका देवर, जो रिश्ते में उसका छोटा भाई लगता है, ने उसके साथ गंदी हरकत की।
रात के अंधेरे में देवर की शर्मनाक हरकतमहिला ने बताया कि एक रात जब वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी, तभी उसका देवर वहां आ धमका। उसने महिला के निजी अंगों को छूने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया, तो वह वहां से भाग गया। अगली सुबह महिला ने हिम्मत जुटाकर यह बात अपने ससुर और सास को बताई। लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने इसे मजाक में उड़ा दिया। उन्होंने कहा, “ये तो देवर-भाभी के बीच होता ही है।”
पुलिस की निष्क्रियता और बढ़ा हौसला1 अगस्त को महिला ने हिम्मत करके थाने में FIR दर्ज करवाई, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरी में महिला ने इस मामले को दबा दिया। लेकिन इससे देवर के हौसले और बुलंद हो गए। वह बार-बार उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने बताया, “मैं समझौता करती रही, क्योंकि मुझे अपने बच्चों को यहीं पालना है। मैं हर बार खून का घूंट पीकर चुप रह जाती थी।”
मासूम बेटी के साथ हुआ घिनौना कांडलेकिन एक हफ्ते पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस मां का सब्र तोड़ दिया। उसकी सात साल की मासूम बेटी के साथ किराएदार ने घिनौनी हरकत की। उसने बच्ची के निजी अंगों की तस्वीरें खींच लीं। उस वक्त महिला घर पर नहीं थी। वह अपने बीमार बेटे को लेकर अस्पताल गई थी। उसकी चाची ने किराएदार को बच्ची के साथ गलत हरकत करते देख लिया और यह बात महिला को बताई।
बेटी की आबरू की चिंतामहिला ने बताया, “जब हमने बेटी से इस बारे में पूछा, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि अंकल ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे मार डालेगा।” महिला ने बताया कि किराएदार अब फरार है। उसने एक महीने पहले अपने देवर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब वह अपनी बेटी के साथ हुए हादसे की FIR दर्ज नहीं करवाना चाहती, क्योंकि उसे अपनी बेटी की बदनामी का डर है।
महिला आयोग से लगाई गुहारअब इस मां ने महिला आयोग से मदद मांगी है। महिला आयोग की सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा ने बताया कि पीड़िता ने अपना मामला महिला थाने में दर्ज करवाया है। उन्होंने इस संबंध में डीएम को पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रश्मि ने कहा, “हमने महिला की पूरी बात सुनी है। हम एक बार फिर अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी।”
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन` सा देश है जहा पर 40 मिनट की ही रात होती है
खून की कमी: लक्षण, कारण और आयुर्वेदिक उपचार
'तुम मुझे पसंद हो...' MP में भाजपा नेता ने की महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता, मंडल अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज
बॉलीवुड सितारे जो हिंदू होते हुए भी बीफ का सेवन करते हैं
Aryan Khan का पहला नेटफ्लिक्स शो 'The Ba***ds Of Bollywood' का ट्रेलर जारी