हरियाणा के सोनीपत में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। एक शख्स को सांप ने काट लिया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और उसे कट्टे में बंद कर सीधे अस्पताल जा पहुंचा। वहां उसने डॉक्टर की टेबल पर सांप रखकर कहा, “ये रहा सांप, इसने मुझे काटा है, अब आप इलाज शुरू कर दो!” इस अनोखी घटना ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया।
अस्पताल में मची अफरा-तफरीसोनीपत के एक अस्पताल में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब दिल्ली नगर निगम के इस कर्मचारी ने इमरजेंसी वार्ड में सांप से भरा कट्टा डॉक्टर की टेबल पर रख दिया। सांप को देखते ही डॉक्टर अपनी कुर्सी छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कर्मचारी से पहले सांप को बाहर छोड़ने को कहा। कर्मचारी ने जैसे ही सांप को बाहर छोड़ने की कोशिश की, गेट पर कट्टे का मुंह खुल गया और सांप भागकर अस्पताल परिसर में बने एक मंदिर में घुस गया। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों में दहशत फैला दी।
सांप गायब, लोग डरेसांप के मंदिर में घुसने के बाद अस्पताल परिसर में डर का माहौल बन गया। रात तक सांप का कोई पता नहीं चल सका था। परिसर में रहने वाले लोग सहमे हुए थे और हर कोने को संदेह की नजर से देख रहे थे। इस बीच, कर्मचारी का इलाज तो शुरू हुआ, लेकिन हालत को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि, उसने बाद में सपेरे से अपना इलाज करवाया।
You may also like
एनसीसी कैडेट्स ने सीखे बाढ़ से बचाव के उपाय
अवैध पटाखा भण्डारण मामले में एक गिरफ्तार, 29 बोरी पटाखा, शोरा व बारूद बरामद
जौनपुर: जाली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार
बिहार : पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने बेटे ऋतुराज के साथ जदयू में शामिल
बिहार चुनाव 2025: जमालपुर में बदलेगा सियासी मिजाज या कांग्रेस रखेगी सीट बरकरार?