रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। मुंबई में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि नव्या लंबे समय से दिल्ली और मुंबई से रायपुर तक नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रही थी। उसे 4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और लगातार पूछताछ जारी है। लेकिन इसी बीच मामले ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया, जो इसे और भी गंभीर बना रहा है।
साथी की गिरफ्तारी और अश्लील वीडियो का खुलासाजांच के दौरान पुलिस ने नव्या के बेहद करीबी अयान परवेज को भी हिरासत में लिया। उसके मोबाइल से नव्या के तीन अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, फोन में कई अन्य लड़कियों के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पुलिस ने सभी वीडियोज को जांच के लिए लैब भेज दिया है, ताकि पता चल सके कि इन्हें कैसे बनाया गया और इनका इस्तेमाल किस मकसद से हो रहा था। पुलिस को शक है कि इन वीडियोज के जरिए नव्या को ब्लैकमेल करके ड्रग्स की सप्लाई करवाई जा रही थी।
ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ाव का शकपुलिस को लगता है कि नव्या किसी बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती है। जांच में उसके तार कुछ रसूखदार लोगों और शराब कारोबारी अनवर ढेबर तथा उनके बेटे शोएब से जुड़े पाए गए हैं। पूछताछ में नव्या ने शोएब के साथ दोस्ती और पार्टियों में जाने की बात कबूल की है। यही नहीं, पुलिस ने पहले पकड़े गए कई आरोपियों से भी नव्या के कनेक्शन की पुष्टि की है। इससे पूरा मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है।
हो सकता है नार्को टेस्टपुलिस नव्या से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अगर उसने सहयोग नहीं किया तो नार्को टेस्ट कराने की तैयारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई राज छिपे हैं, जो सिर्फ गहन जांच से ही सामने आ सकते हैं।
विदेश यात्राओं ने बढ़ाया शकजांच में यह भी पता चला है कि नव्या कई बार विदेश गई है। उसने तुर्किये, दुबई, सिंगापुर और मालदीव जैसे देशों की यात्रा कबूल की है। वह ज्यादातर मुंबई और दिल्ली में रहती थी और हर महीने मुंबई आना-जाना उसकी आदत थी। इन यात्राओं और लगातार आवाजाही ने पुलिस के शक को और मजबूत कर दिया है।
You may also like
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे साइकिल चाहिए
हवाईपरी बनने निकलीं दीदी बन गई 'जलपरी', वायरल वीडियो देख हँसैत - हँसते हो जाएगा पेट में दर्द
THAR का ऐसा जुनून! नींबू पर चढ़ाना था पहिया, महिला ने दिया ज्यादा एक्सीलेटर, शोरूम का शीशा तोड़ सड़क पर गिरी कार
Who Is Balen Shah In Hindi? : कौन हैं बालेन शाह? जिनको नेपाल का प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं Gen Z प्रदर्शनकारी, जानिए उनके बारे में सब कुछ
"Nepal Crisis Impact" नेपाल संकट का भारत पर पर क्या पड़ेगा असर, बहुत कुछ दांव पर हमारा, यहां समझें पूरा समीकरण