मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
तुलसी हो या वाल्मीकि हो, या फिर कंबन महिर्षि हो,
रामायण तो बहुत सी है, पर सभी जो पढ़ते केवल
एक ही नाम, एक ही राम।
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
राम जो घर के सबसे बड़े थे,
प्रेम और करुणा से भरे थे,
पहुँच गए जो पुण्य धाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
मेरे जीवन की हैं वो
सारी सारी की सारी अनुभूति तमाम
आगे बढ़ना, चलते रहना मंज़िल को पाना,
कहते हैं वो, यही है काम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
सुनने वाले हम सबकी अरदास
जब टूटती है जीवन की सांस
भजना है हम सबको, बस एक ही नाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
खुश रहना, जीवन जीना
बस अनुशासन की रखो लगाम
बाकी सब छोड़ दो उस पर, जिनका है बस एक ही नाम,
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
You may also like
क्या आपको पता हैं महिलाओं के पायल पहने के पीछे क्या खास बात हैं ∘∘
सावधान! भारत के ये शहर जाने जाते है तंत्र मंत्र और काले जादू के लिए, जरा संभल कर इन शहरों में जाएं ∘∘
Ramayan के अनुसार इन चार लोगों के पास कभी नहीं टिकती लक्ष्मी ..कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ∘∘
जो समझते हैं महाभारत को झूठ वो देख लें महाभारत को सच साबित करने वाले ये 9 जिन्दा सबूत ∘∘
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संपत्ति पर उठते सवाल: जानें उनकी कमाई का सच